आत्मज्ञान भवन में हुआ सिंधी समाज के लिए स्नेह मिलन समारोह

बालोद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आत्मज्ञान भवन आमापारा बालोद में सिंधी समाज के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें विशेष अतिथि के रूप में महिला मंडल अध्यक्ष तन्नू जज्ञासी, प्राची लालवानी, वंशिका आहूजा एवं शंकर चेनानी, हरि चेनानी, श्याम माधवानी और अजय कारडा के साथ-साथ समाज के प्रबुध्द जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत शिवपिता की याद से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।ब्रह्माकुमारी अनिता एवं ब्रह्माकुारी लीशा दीदी के द्वारा आत्मा व कर्मो की गहन गति के साथ-साथ राजयोग का अभ्यास कराया गया। ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने सदा खुश रहने की व जीवन जीने की कला पर प्रकाश डाला। बालोद की संचालिका बी.के. विजयलक्ष्मी दीदी ने संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा के जीवन कहानी से अवगत कराया। उन्होंने ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक निराकार शिव के साकार माध्यम प्रजापिता ब्रह्मा बाबा जिसका लौकिक नाम दादा लेखराज कृपलानी सिंधी समाज से थे। मानव कल्याण के लिए सिंधी समाज का विशेष योगदान रहा है, इस कारण से विश्व के 146 देशों में संस्था अपनी सेवाएं दे रही है अतः बालोद में 14 जून शुक्रवार को समाज के सदस्यों के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन भोपसिंह साहू एवं संस्था की छोटी-छोटी बहनो के द्वारा स्वागत नृत्य और सागर भाई के द्वारा सुन्दर गीत गाया गया।

You cannot copy content of this page