बालोद । कांकेर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग गुरुवार को बालोद जिला प्रवास पर रहे। सांसद के रूप में निर्वाचन उपरांत भोजराज नाग का यह प्रथम बालोद आगमन है। बालोद जिला मुख्यालय आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष बालोद पवन साहू, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा जीत की बधाई दी। विदित हो कि बालोद जिले के गुंडरदेही एवं संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को व्यापक बढ़त मिली है जिससे भोजराज नाग की जीत सुनिश्चित हुई। इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग ने सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।