लोगो के जीवन बचाने के इस कार्य में युवा मित्र क्लब की हो रही सराहना
बालोद । युवा मित्र क्लब द्वारा बालोद सहित आसपास के क्षेत्रों में अभियान जीवनदान के तहत सायकलों में माइक्रो रेडियम लगाने का कार्य लगातार चल रहा है। जिसके चलते अभी तक 700 से अधिक सायकलों में माइक्रो रेडियम लगाया जा चुका है। शहर में आने वाले ग्रामीण अंचलों के लोगो की सायकलों में लगाने हर तरफ मित्र क्लब के सदस्य अपने अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने भी इस कार्य में अपना योगदान देकर युवा मित्र क्लब की सराहना करते हुए कहा कि मोटर सायकिल में ब्रेक लाइट की वजह से दिख जाते हैं कि कोई मोटरसाइकल चल रहा है परंतु सायकल चालक रात के अंधेरे में एकाएक दिखाई नही देते। जिसके कारण उनके पीछे चलने वाले मोटरसाइकल या चार पहिया वाहनों को दिखाई नही देते और पीछे के ठोकर से दुर्घटना घटित हो जाती है। यह अभियान लोगो के जीवन बचाने में सहायक साबित होगा। इस कार्य के लिए युवा मित्र क्लब के सभी सदस्यों को साधुवाद है। ऐसे कार्य जो लोगो के जीवन को बचाने अपना योगदान और समय दे रहे हैं अभियान जीवनदान को आगे बढ़ाते हुए बालोद के रेलवे रैक पॉइंट में कार्यरत मजदूरों के सायकल में रेडियम लगाया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज से चंद्रिका प्रसाद दुबे बिट्टू दुबे सहित रोमन मांडले दीपक प्रेम साहू, युवा मित्र क्लब के अध्यक्ष विनोद जैन मोनू, हिमांशु आर्य सुशील आर्य आशुतोष तन्ना आकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।