हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निषाद
बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद देवरी ब्लॉक के ग्राम पिनकापार में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा द्वारा आयोजित “84 वाँ स्थापना दिवस समारोह” में शामिल होकर मां दंतेश्वरी की पूजा कर क्षेत्र वासियों के खुशहाली की कामना की।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हल्बा समाज ने हर वर्ग में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। समाज के युवा अब कलेक्टर, एसपी बन रहे हैं। हल्बा आदिवासी समाज के द्वारा प्रति वर्ष स्थापना दिवस समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। समाज के कार्यक्रम से सभ्यता, संस्कृति का बोध होता है। आदिवासी समाज के लोग स्वभाव से सरल व सहज होते है। हल्बा आदिवासी समाज अपने विचारों पर चलने वाला समाज है।
उन्होंने शहीद गैंद सिंह के शहादत व उनके योगदान को भी याद किया। इस मौके पर समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।