A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

विनय कुमार जेईई मेन्स में सफल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चयनित

बालोद। ग्रामीण परिवेश से निकल कर शिक्षक पिता के सपने आज साकार हो गए।

ग्राम फुलझर निवासी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड में कार्यरत मुकेश कुमार साहू व माँ डामेश्वरी साहू के छोटे सुपुत्र विनय ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

शुरू से ही मेधावी विनय स्थानीय परिवेश में ही 1 से 5 तक स्कूल जेएलएम स्कूल गुंडरदेही, 6 वी से 10 वी तक नवोदय विद्यालय बालोद में शिक्षा प्राप्त की। इसके पश्चात विशेष प्रतिभा द्वारा अवंती फैलोशिप प्राप्त करते हुए 11वी और 12वी नवोदय जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर बड़वानी मध्य प्रदेश से अध्ययन करते हुये जेईई मेंस की तैयारी की। प्रारम्भ से ही मेधावी विनय ने सीबीएसई दसवीं में 98.8% तथा इस वर्ष कक्षा 12वीं में 93.8% सीबीएसई बोर्ड में प्राप्त किया तथा जीईई मैंस में 99.64 परसेंटाइल प्राप्त किया और एडवांस में 6592 केटेगरी रैंक प्राप्त किया। ओबीसी कैटेगरी में 1347 रन के रैंक प्राप्त किया ।जेईई एडवांस में चयन होने पर परिवार में दादाजी जगराम साहू से.नि.शिक्षक गोविंद सिंह साहू सेनि शिक्षक परिजन ज्ञानेश्वर सिंह साहू चंद्र प्रकाश साहू भारत भूषण साहू रूपेंद्र कुमार इशांत साहू कमल किशोर दिल्लीवार सहित प्रधानपाठक संदीप जोशी ,द्रोणकुमार सार्वा,मधु नेताम, संजय जोशी,कैलाश साहू ,देवेन्द्र हरमुख सहित सामाजिक व शैक्षिक मित्रो ने पूरे परिवार को बधाई प्रेषित किया।

You cannot copy content of this page