डॉ वासुदेव साहसी को शिक्षा समिति का स्थाई सदस्य बनाया गया

डौंडीलोहारा- डॉक्टर वासुदेव साहसी पिता श्री टी .एस.साहसी ग्राम भंडेरा निवासी ,जो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर में प्रध्यापक के पद पर पदस्थ हैं को राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ प्राथमिक, मिडिल ,तथा माध्यमिक शिक्षा पाठ्य पुस्तकों संबंधी व्यवस्था नियम 1974 के नियम तीन के उप नियम दो के खंड एक तथा दो के अपबंधों के अधीन राज्य शिक्षा स्थाई समिति में 3 वर्षों के लिए सदस्य नामित किया गया है उनके इस उपलब्धि से समस्त कलार समाज गौरवान्वित हुआ है, जिसके लिए समस्त सिन्हा, डढसेना समाज छत्तीसगढ़ ,डॉक्टर किरण साहसी वेटरनरी सर्जन (पत्नी) डॉक्टर बी. एल. साहसी (व्याख्याता )भाई, राजेश कुमार साहसी आयकर अधिकारी (छोटा भाई) रंभा देवी साहसी (मां), ममता साहसी बहुरानी, श्रीमती नम्रता साहसी बहुरानी, नंद किशोरी सिन्हा बहन ,पुष्पा कटेंद्र छोटी बहन, भागीरथी सिन्हा , मनोज कटेंद्र ,राकेश शुक्ला ,बृजमोहन तिवारी, हेमेंद्र साहसी ,शिवानंद साहसी, आशु साहसी श्रृंगी साहसी ,डोमेन्द्र कुमार साहसी, काजल साहसी, नेहुल साहसी एवं समस्त साहसी परिवार भंडेरा तथा प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं ।

You cannot copy content of this page