सामाजिक भवन निर्माण हेतु गुरूदेव का सहयोग सराहनीय कदम, दान किए 2.51 लाख रुपए
बालोद/राजनांदगांव। दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज नगर ईकाई राजनांदगांव में बड़ी संख्या
में लोग निवासरत है और शासकीय अशासकीय, निजी व्यवसाय के माध्यम से समाज सेवा में लगे हुए है। समाज द्वारा समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास हेतु अनेक रचनात्मक कार्यकम आयोजित किये जाते है। इसी तारतम्य में छ.ग. शासन द्वारा 17 डिसमिल जमीन (7500 वर्ग फीट) भूमि सामाजिक भवन हेतु डोंगरगांव मेन रोड, प्रजापति ब्रम्ह कुमारी विश्वविद्यालय के समीप आबंटित किया गया है। उक्त भूमि में भव्य और सर्व सुविधायुक्त छत्रपति शिवाजी सभागार का निर्माण प्रस्तावित है। इस कड़ी में शिवाजी के वंशज छत्रपति की उदारता और दानशीलता को चरितार्थ करते हुए बालोद जिले के समाज सेवक प्रसिध्द नाड़ी वैद्य गुरुदेव श्री विरेन्द्र देशमुख द्वारा 2 लाख 51 हजार रुओय की सहयोग राशि नगर इकाई राजनांदगांव को प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद देशमुख, सचिव हेमंत अमृत, केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख और सहसचिव हुबलाल सुकतेल उपस्थित थे। साथ ही नगर इकाई के संरक्षक आई. के. देशमुख, एम.आर. हरदेल, छत्तर सिंह देशमुख, महेन्द्र देशमुख, किशोर देशमुख युवा अध्यक्ष भूषण बेलचंदन सहित सभी महिला और युवा वर्ग के सम्मानित पदाधिकारियों ने गुरूदेव श्री विरेन्द्र देशमुख सहित सभी दानदताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। नगर इकाई राजनांदगांव के सदस्यों ने दानदाताओं के प्रति कोटिशः आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा है, कि दानवीरों के एक-एक ईट और एक-एक रूपये का समाज हित में सदुपयोग कर सामाजिक उत्थान की दिशा में एक नये अध्याय जुड़ेगा और समाज को एक नई दिशा मिलेगी। यह जानकारी समाज के युवा अध्यक्ष भूषण बेलचंदन और युवा सचिव आलोक सुकतेल ने दी।