पर्रेगुड़ा भोलापठार में हुआ नौ कन्या भोज का आयोजन, अतिथियों ने दिया नारी सम्मान और समाज सेवा को प्रोत्साहन

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम पर्रेगुड़ा स्थित भोला पठार मंदिर परिसर में बासंती चैत्र नवरात्रि पर नौ कन्या भोज का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों ने श्रद्धालुओं को नारी शक्ति के सम्मान और समाज सेवा के कार्यों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

मंदिर समिति के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अतिथि बनाया गया था। ताकि सभी उनके कार्यों से प्रेरणा ले ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश देशमुख थे। साथ ही अध्यक्षता नर्रा के समाज सेवी बेनूराम साहू ने की । विशेष अतिथि के रूप में बालोद की समाज सेविका और जुंगेरा में शिव महापुराण की मुख्य आयोजिका भगवती मोहित साहू और सरपंच विमला देहारी मौजूद रहे । इस दौरान जगदीश देशमुख ने भोला पठार को राम कथा से जोड़ते हुए बताया कि इस जगह का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है। उन्होंने इस जगह के इतिहास को व्यवस्थित संकलित कर जल्द ही किताब के रूप में प्रकाशित करने की बात भी कही। साथ ही मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। बेनूराम साहू ने भी लोगों को सद्मार्ग पर चलने, अच्छे कर्म करने और अपने आने वाली पीढ़ी को संस्कार देने की बात कही। साथ ही उन्होंने अपने द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया ताकि लोग उनसे प्रेरणा लेकर स्वयं भी अलग-अलग क्षेत्र में सेवा कार्य कर सके। इसी तरह विशिष्ट अतिथि भगवती साहू ने कहा कि भोले के बुलावे पर वह यहां आई है। उनके जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा होगा। मैं शिव भक्त ही हूं। जो पहली बार मुझे भोला पठार में आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने भी यथासंभव भोला पठार के विकास में योगदान देने की बात कही। आयोजन स्थल पर अतिथियों द्वारा नौ कन्या भोज कराया गया। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा भी अपनी अपनी श्रद्धा पूर्वक नौ कन्याओं को चुनरी और श्रृंगार सामग्री भेंट की गई। भोला पठार विकास समिति के अध्यक्ष राम जी ठाकुर ने भी इस जगह की महत्ता के बारे में बताया कि नवा खाई के अवसर पर विशेष रूप से यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है। साथ ही भोला दशहरा और महाशिवरात्रि पर कावड़ यात्रा विशेष आयोजन रहता है। मंच संचालन कर रहे तामेश्वर प्रसाद कौशल ने भी भोला पठार को छत्तीसगढ़ के कैलाश की संज्ञा देते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रमुख रूप से उप सरपंच खोरबाहरा राम साहू, जोहन प्रधान, राम्हू राम, पुरुषोत्तम निषाद, महेंद्र तारम, कोषाध्याक्ष कृष्णा मंडावी, चेतन नेताम, हीरालाल यादव, श्रवण यादव, रामलाल देहारी, सुरेंद्र देहारी, विरेंद्र पोर्ते, सुरेश यादव, भुवन, भीखन, रामसाय, केशव नेताम, मनहरन मंडावी आदि मौजूद रहे।