लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का किला तोड़ने की तैयारी, जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू सहित गुरुर ब्लॉक के कई दिग्गज कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल

बालोद/गुरुर । आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा विधानसभा चुनाव में हार से सबक लेते हुए कांग्रेस का किला ढहाने की तैयारी में लग गई है और उसी के चलते गुरूर और बालोद क्षेत्र में अधिकतर कांग्रेसियों को भाजपा में प्रवेश कराया जा रहा है। इस क्रम में पिछले चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू ने भी अब भाजपा का दामन थाम लिया है।

तो वहीं उनके साथ-साथ गुरुर ब्लॉक के अधिकतर दिग्गज कांग्रेसियों ने भी अब भाजपा में प्रवेश कर लिया है। ऐसा करके भाजपाई गुरुर क्षेत्र में कांग्रेस के किले को तोड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से कांकेर सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हो सके। बता दे कि इसके पहले जिला पंचायत सदस्य ललिता पिमन साहू भी कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद भाजपा में प्रवेश कर चुके हैं ।अब मीना सत्येंद्र साहू सहित उनके समर्थकों की बड़ी संख्या में भाजपा में एंट्री से आगामी लोकसभा चुनाव में समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। इसका काफी नुकसान कांग्रेस को आने वाली चुनाव में देखने को मिल सकता है।

मीना सत्येंद्र साहू के नेतृत्व में कांग्रेस के दिग्गज पदाधिकारी नेताओं ने कांकेर सभा में किया भाजपा प्रवेश

मंगलवार को कांकेर लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजराज नाग के नामांकन रैली में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू के अगवाई में जिला पंचायत सदस्य एवं बालोद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से बागी होकर विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी रही कांग्रेस पार्टी की नेत्री मीना सत्येंद्र साहू ने भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्र नव निर्माण एवं राष्ट्र के विकास के लिए संकल्पित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। उनके साथ , उत्तरा मरकाम अध्यक्ष ब्लॉक महिला कांग्रेस गुरुर तहसील आदिवासी गोंडवाना समाज गुरुर, सत्येंद्र साहू पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ,नौशाद कुरेशी पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद , ताम्रध्वज यादव पूर्व अध्यक्ष किसान कांग्रेस जिला बालोद ,प्रकाश मरकाम पूर्व परीक्षेत्रीय अध्यक्ष पेरपार ,आदिवासी ध्रुव समाज, राजकुमार साहू सभापति जनपद पंचायत गुरुर, रेणुका गजेंद्र सरपंच ग्राम पंचायत भेजा मैदानी ,निवेश चतुर्वेदी पूर्व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ,पुरंजन यादव सरपंच ग्राम पंचायत बालोद गहन, केकती सिंन्हा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कोचवाही, श्रवण नेताम कांग्रेस बूथ अध्यक्ष ग्राम जगतरा, मिथिलेश ग्वालेन्द्र अध्यक्ष पूर्व परिक्षेत्र साहू समाज, सुरेंद्र धिकौडे पंच ग्राम पंचायत मिर्रिटोला, तेजराम साहू ग्राम पटेल ग्राम आनंदपुर, योगेंद्र साहू युवा कांग्रेस नेता ,कौशल गजेन्द्र पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मिर्रिटोला, कौशल नेताम, पूर्व जनपद सदस्य धानापुरी, बलराम साहू पूर्व सरपंच बालोद गहन, छबिलाल साहू बालोद गहन, राजकुमार साहू बालोद गहन, सुखचंद ध्रुव बालोदगहन, कार्तिक कोर्राम बालोद गहन, शिव नेताम, बालोद गहन ,दीपेश साहू बालोद गहन ,जनक राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत उसरवारा, योगेंद्र साहू पंच ग्राम पंचायत मिर्रिटोला , लीलिर नागवंशी परीक्षेत्रीय अध्यक्ष गोंडवाना समाज अरमरीकला, इकबाल खान आनंदपुर भाजपा प्रवेश किया ।


कांकेर नामांकन सभा मे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थित मे भाजपा प्रवेश से पहले जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटु यादव के साथ क्षेत्रिय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल एवं प्रदेश महामंत्री संगठन से प्रदेश कार्यालय रायपुर मे मिलकर संगठन महामंत्री से मार्गदर्शन एवं आशिर्वाद लिया।

You cannot copy content of this page