जिला किसान मोर्चा मंडल ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से हुआ बैठक

बालोद। जिला भाजपा कार्यालय जुंगेरा बालोद में आज जिला किसान मोर्चा एवं ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद के संयुक्त रूप से बैठक रखी गई ।

जिसमें किसान मोर्चा की ओर से आगामी 9 मार्च को वृहद किसान सम्मेलन राजधानी रायपुर में आयोजित होगी। जिसके लिए आने-जाने की व्यवस्था सहित पूरी रूपरेखा बनाई गई जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू जी ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी वहीं ग्रामीण मंडल बालोद के द्वारा मंडल के समस्त बूथ हेतु लाभार्थी संपर्क प्रभारी बनाया गया उनके लिए कार्यशाला का भी आयोजन था। जिसमें उनका बूथ में जाकर के लाभार्थी से कैसे संपर्क करनी है मोदी जी की योजना का कैसे लाभ मिला और कैसे परिवर्तन हुआ इन सदस्यों को लेकर के आगामी 5 दिनों के अंतर्गत सभी प्रभारी गण बूथों में जाएंगे और उनको जो भी पत्र दी गई है उसे पत्र का वितरण करेंगे साथी उनसे फीडबैक लेकर के दिल्ली भेजी जाएगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा के अध्यक्ष पवन साहू किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तोमन साहू मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू वरिष्ठ नेता छगन देशमुख जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू, प्रदेश कार्य समिति किसान मोर्चा सालिक जगदीश देशमुख जिला महामंत्री हेमंत साहू,मनोहर सिन्हा,मण्डल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,चित्रसेन साहू के साथ साथ जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष रमेश सोनवानी लीलाराम सोनबेर मदन बठई रोमन सोनकर दिनेश साहू गणेश साहू पन्नालाल साहू उमेश विश्वकर्मा सुरेश देशमुख शंकर साहू संदीप बाजपेई शिवेंद्र देशमुख अश्ववान बराले कमलेश गौतम गौतम साहू पार्थ साहू छगन साहू. लिखन साहू राजू पटेल साबू पटेल अरुण साहू संदीप साहू विकाश साहू भोला साहू आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page