November 21, 2024

कोतवाली बालोद पुलिस के द्वारा 07 दिवस में 41 प्रेशर हार्न वाहन चालकों और 02 मोडीफाई वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्यवाही

03 बिना परमिशन के और रात्रि में डी.जे.बजाने वालों की उपर की गई कोलाहल अधिनियम के तहत् की गई कार्यवाही

बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बद्री नारायण मीणा के निर्देशन पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के परिपालन में पुलिस अधीक्षक

बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में थाना बालोद

क्षेत्र अंतर्गत प्रतिदन वाहन चेकिंग कर तीव्रगति से प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले वाहन चालको के विरूद्व 41 प्रेशर हार्न की कार्यावाही किया एवं रात्रि में अधिक साऊड में डी.जे. बजाने वाले के विरूद्व 03 कार्यावाही कोलाहल अधिनियम

के तहत कार्यवाही किया गया, साथ ही वाहनों में मोड़ी फाई कर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्व भी कार्यावाही की गई है, बालोद पुलिस के द्वारा लगातार डब्च् की कार्यावाही की जा रही है, साथ ही शराब सेवन कर वाहन चलाने वालो के विरूद्व भी की जा रही है कार्यावाही, आगे भी जारी रहेगा यह कार्यवाही।

You cannot copy content of this page