BREAKING NEWS- सरकारी राशन दूकान खाली कर दिया चोर ने, ले गया 49 कट्टा चावल , ढाई क्विंटल शक्कर और कैमरा रिसीवर , जुन्गेरा की घटना
बालोद/ डौंडीलोहारा – नए साल के शुरुआत से सडक हादसे और चोरियां भी बढ़ रही है. अब नया मामला सरकारी राशन दुकान में चोरी का सामने आया है. ब्लॉक के ग्राम बड़े जुंगेरा के सरकारी राशन दुकान से 49 कट्टा चावल व ढाई क्विंटल शक्कर चोरी हो गई है. पुलिस ने विक्रेता रामसिंग भुआर्य की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। विक्रेता ने बताया दिनांक 22.12.2020 के छ0ग0 स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड डौण्डींलोहारा से बडा जुंगेरा पंचायत के नाम से जनवरी 2021 में गरीबी रेखा राशन कार्डधारियों को राशन वितरण हेतू 50-50 किलो के 221 कट्टा 108.80 क्विंटल चांवल, शक्कर 50-50 किलो का पांच कट्टा एवं 37 किलो अलग से बोरी में 2 क्विंटल 87 किलो शक्कर आया था, सभी को शासकीय उचित मूल्य के गोदाम में रखा था। दिनांक 04,05.01.2021 के दरम्यानी रात्रि के सुबह 06.30 बजे के मध्य पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में शासकीय उचित मूल्य के गोदाम का ताला तोडकर गोदाम में प्रवेश कर गोदाम में रखे 221 कट्टा चांवल में से 49 कट्टा चांवल एवं 2 क्विंटल 50 किलो शक्कर कीमती 6825/- रूपये एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा के बाक्स को तोड़कर ले गया है। चोरी होने की सूचना ग्राम सरपंच नीलिमा टेकाम, उप सरपंच यमुना बाई मंडावी एवं ग्राम वासियों व विभाग को देने के बाद थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है।