लकड़ी गाड़ी से टकराई बाइक, एक की हालत गंभीर, जगन्नाथपुर-सुंदरा मार्ग पर हुआ हादसा
बालोद। बालोद ब्लॉक के जगन्नाथपुर से सुंदरा मार्ग पर बीती रात को करीब 8 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए ।जिसमें एक की हालत गंभीर है। घायल युवक सोहपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक घायलों का कहना था कि वे रात को डेंगरा पार, जगन्नाथपुर क्षेत्र से अपने ग्राम सोहपुर निपानी की ओर जा रहे थे। तभी गोला गाड़ी यानी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर गाड़ी द्वारा उनकी बाइक को टक्कर मार दी गई और गाड़ी चालक फरार हो गया। रास्ते में अंधेरे में दोनों घायल पड़े रहे। राहगीरों की नजर पड़ने पर लोग मदद के लिए दौड़े। जगन्नाथपुर के सरपंच अरुण साहू ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी कार से घायलों को तत्काल पहले गांव के ही एक प्राइवेट क्लीनिक ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद संजीवनी 108 बुलाकर उन दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे राजनांदगांव रेफर किया गया है।