भोइनापार में रात्रिकालीन भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन आज
बालोद। ग्राम भोइनापार (लाटाबोड़ ) में लक्ष्मी उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में नए वर्ष के उपलक्ष्य में अजब गजब भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता 13 जनवरी शनिवार को किया गया हैं । जिसमें सामूहिक डांस प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 7001 ₹ , द्वितीय पुरस्कार 5001 ₹ ,तृतीय पुरस्कार 3001 रखा गया है ।इसी तरह युगल पुरस्कार में प्रथम 3001 रुपये, द्वितीय पुरुष्कार 2001 रुपया,एवं तृतीय पुरुष्कार 1001 रुपये प्रदान किया जाएगा ।एकल में प्रथम 1501 रुपये, द्वितीय 1001रुपये , तृतीय पुरुष्कार 701 रुपये प्रदान की जाएगी । प्रतियोगिता में विभिन्न आकर्षण पुरस्कार बेस्ट नृत्य, बेस्ट वेशभूषा, बेस्ट भाव पक्ष ,बेस्ट कॉमेडी पुरस्कार दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ,उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ,सचिव राकेश कुमार साहू संरक्षण जीतू चंद्रवंशी, नीलकमल साहू ,कोषाध्य चोमेंद्र कुमार सहसचिव विकास साहू ,समिति के सदस्यों में यमलेश चंद्रवंशी ,शीतल, डिकेश्वर जगत ,अविनाश, कामेन्द्र, प्रीत कुमार, दानेश्वर, भावेश कुमार, खिलावन साहू, लालचंद, यश कुमार, दक्ष कुमार, मानस कंवर, यादराम जितेश लुमेश गीतेश सहित सदस्य गण कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं।