मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर कहा,,, हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ना फैलाए भ्रम,,, इस कानून से कम होंगे सड़क हादसे, यातायात के नियमों का पालन करना सबके लिए जरूरी,,
बालोद। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल के कारण आम नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में आज उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की जरूरी बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हड़ताल के दौरान आम नागरिकों के लिए आवश्यक वस्तुआंे की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने हड़ताल अवधि के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने हेतु सभी कलेक्टरो एवं पुलिस अधीक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हिट एंड रन के नए कानून के फलस्वरूप ट्रक ड्राईवरांे के हड़ताल के दौरान हर हाल में शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। उन्होंनेे कहा कि इस दौरान कानून व्यवस्था नियंत्रित रखने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जरूरी उपाय की जाए। श्री साय ने अधिकारियों को हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों से लगातार संवाद करने तथा उन्हें इस नये कानून के वास्तविकता के संबंध में जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस नये कानून के संबंध में वाहन चालकों को भ्रमित होने की बिलकुल भी आवश्यकता नही है। इस नये कानून के तहत नशापान करके एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो कि आम लोगों के हित में है। इस नये कानून से नियमानुसार वाहन चलाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। इस दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने ट्रक चालकों के हड़ताल को देखते हुए राज्य में आवश्यक वस्तुओं की सूचारू आपूर्ति बनाए रखने हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जानकारी दी। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि राज्य में हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है एवं व्यवस्था सामान्य बनाए रखने हेतु हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।