समाज के युवाओं को संगठित करने के लिए हुआ युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन, बेबाकी से युवाओं ने दिया अपना परिचय, विश्वकर्मा झरिया लोहार समाज का जुंगेरा में आयोजन संपन्न

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जुंगेरा में छग विश्वकर्मा झरिया लोहार समाज का जिला स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

देर रात तक संपन्न हुए इस आयोजन में जिले के अलग-अलग कोने से आए हुए युवाओं ने बेबाकी से अपना परिचय पेश किया।

इस आयोजन का मूल उद्देश्य जीवनसाथी की तलाश करना था। समाज के युवाओं ने अपना परिचय, गोत्र और व्यवसाय के बारे में खुलकर अपनी बातें रखी।

वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा थे। उन्होंने समाज को शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की साथ ही उन्होंने आयोजन के जरिए जो भी कोई एक जोड़ी का विवाह तय होता है तो उन्हें अपनी ओर से एक पेटी, कोठी और कूलर सहित नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की घोषणा की।

आयोजन में विशेष रूप से बंजारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश साहू, धनीराम विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा समाज प्रदेश प्रभारी रायपुर, भोज राम विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव रायपुर, सुरेश कुमार विश्वकर्मा प्रदेश सह सचिव रायपुर, तोषण लाल, बलिराम विश्वकर्मा प्रदेश मंत्री बालोद, सहित धमतरी जिले से आए संरक्षक दाउलाल विश्वकर्मा, पालक राम विश्वकर्मा, गोवर्धन विश्वकर्मा, ईश्वर विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, तामेश्वर विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, गणपत विश्वकर्मा, राजकुमार , तामेश्वर , चंद्रहास विश्वकर्मा, विनोद कुमार,अवध राम, प्रकाश विश्वकर्मा, अन्य मौजूद रहे।

समाज के लोगों ने बताया आयोजन का ये उद्देश्य

समाज के अध्यक्ष राम जी विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को अपने बेटा बेटियों के लिए योग्य जीवन साथी की तलाश करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए परिचय सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। ताकि समाज को एक सूत्र में बांधा जा सके और उन्हें रीति नियम के तहत जोड़ सके। व्यास नारायण विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता ने कहा कि हम यहां जुंगेरा में समाज के युवा पीढ़ी को समाज से जोड़ने और उन्हें संगठित करने का प्रयास कर रहे हैं सभी जिलों से भी हमारे अतिथि आए हुए थे। ताकि हमारा समाज संगठित रहे। सोहनलाल विश्वकर्मा जिला महासचिव ने कहा कि अन्य समाज की अपेक्षा भले जनसंख्या कम है। हमारे जिले में 14000 की आबादी है लोहार समाज को संगठित रखने के लिए आयोजन किया गया है। ताकि लोगों को अपने परिवार के लिए वर वधु ढूंढने में दिक्कत ना हो और हर साल यह आयोजन करवाने का प्रयास करते हैं। बलिराम विश्वकर्मा ने कहा कि जब से मैं छोटा था तब से इस समाज से संगठित करने के लिए प्रयास कर रहा हूं और कई तरह का आयोजन करते रहे। कांग्रेस सरकार ने हमारे लिए लौह शिल्पकार बोर्ड का गठन किया था। उन्होंने जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने की अपेक्षा करते हैं वर्तमान में भाजपा की सरकार आ गई तो हम नया सरकार से भी उम्मीद करते हैं कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए वे भी कार्य करते रहे। ताकि हमारा समाज आगे बढ़े तो वही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जो घोषणा की गई है उस पर जल्द से जल्द अमल हो यह हमारी इच्छा है। ताकि समाज को इसका पूरा लाभ मिल सके। संरक्षक राम जी विश्वकर्मा ने कहा कि जो सम्मेलन रखने का उद्देश्य एक मात्र है कि बहुत सारे व्यक्ति हमारे पढ़े लिखे हैं लेकिन उन्हें अनुकूल जीवन साथी नहीं मिल पाते है। समाज के मीडिया प्रभारी ढालू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन के जरिए हम समाज का बजट कम करने का प्रयास करते हैं। ताकि शादी में लड़का लड़की ढूंढने में आने वाली परेशानी से बचा जा सके। देखते हैं कि कई बार लड़का लड़की ढूंढने में ही काफी खर्च हो जाता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ये आयोजन करते हैं।

इनका रहा अहम योगदान

आयोजन में प्रमुख रूप से बालोद जिला स्तरीय पदाधिकारी में संरक्षक राम जी विश्वकर्मा, अध्यक्ष कोमल सिंह विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष धन्नाराम, सलाहकार बलिराम विश्वकर्मा, महासचिव सोहनलाल, सह सचिव उमेश कुमार, प्रवक्ता व्यास नारायण, मीडिया प्रभारी ढालू सिंह, यशवंत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page