अब भर्रीटोला स्कूल में भी टूटा ताला,30 हजार का सामान पार

बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला में कंप्यूटर सेट और प्रोजेक्टर पार हो गए हैं। डौंडी पुलिस जांच में जुटी है। प्राचार्य ने बताया 23/12/2023 को शनिवार होने पर स्कुल सुबह 07 बजे से 11.30 बजे तक लगाया गया था ततउपरांत स्कुल की छुट्टी होने पर स्कुल के चपरासी श्री रामचंद एवं श्रीमति खिलेश्वरी साहू के द्वारा कम्युटर लैब एवं अन्य कमरो के दरवाजा में ताला लगाकर अपने अपने घर चले गये थे, दिनांक 24.12.23 के सुहब 09 बजे मोबाईल के माध्यम से स्कुल के स्वीपर मुरलीधर बताया कि कम्युटर लैब का दरवाजा टुटा हुआ है बताने पर मैं चिखलाकसा से भर्रीटोला स्कुल में पहूंचकर मुरलीधर, मोनेश्वरी साहू के साथ कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे एलसीडी मनीटर 02 नग, लैबटॉप 02, कीबोर्ड 01, माऊस 02 नग, युपीएस 01 नग, प्रोजेक्टर 01 नग, हेडफोन 08 नग, 06 बैटरी का बडा सेट बक्स पुरानी इस्तेमाली जुमला कीमती 30,000 रूपये नही था, कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 23/12/23 से 24/11/23 के दरम्यान चोरी कर ले गया ।

You cannot copy content of this page