मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस के अवसर पर बालोद जिले के01 लाख 56 हजार 694 किसानों के खातें में किया 223 करोड़ 07 लाख रुपये के बोनस राशि का अंतरण

वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि मिलने से प्रसन्नचित हुए जिले के किसान

मुख्यमंत्री ने जिले के लाभान्वित किसान श्री बिशेसर राम साहू से बातचीत कर जाना हाल-चाल

बालोद। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले के कुल 01 लाख 56 हजार 694 कृषकों के खाते में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का कुल 223 करोड़ 07 लाख रुपये के बकाया बोनस राशि का वितरण किया।

श्री साय आज रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम बेन्द्री में आयोजित धान बोनस राशि के वितरण समारोह मेें प्रदेश के कृषकों से वर्चुअली जुड़ते हुए उनके खाते में आॅनलाईन राशि का वितरण किया है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, विधायक अभनपुर श्री इन्द्र कुमार साहू एवं विधायक आरंग श्री गुरू सुखवंत साहेब सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आज आयोजित सुशासन दिवस समारोह में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के धान बोनस का बकाया राशि मिलने पर बालोद जिले के कृषक बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। जिले के कृषकों ने राज्य सरकार के इस निर्णय की भूरी-भूरी सराहना की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में उपस्थित जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम तमोरा के लाभान्वित कृषक श्री बिशेसर राम साहू से उनका हाल-चाल जाना। कृषक श्री बिशेसर राम साहू ने बताया कि उन्हें आज कुल 89,760 रुपये का बकाया बोनस राशि प्राप्त हुआ है। वे इस पैसे का उपयोग लोन लेकर खरीदे ट्रेक्टर का किश्त चुकाने में करेंगे। उन्होंने नवगठित छत्तीसगढ़ सरकार की इस किसान हितैषी निर्णय की सराहना की। इस अवसर पर आज जिला प्रशासन बालोद द्वारा जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में धान बोनस राशि के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री मोहन मण्डावी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, गणमान्य नागरिक श्री कृष्णकांत पवार, जिला पंचायत सदस्य श्री होरीलाल रावटे, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती बंसती बाला भेड़िया, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती पे्रमलता साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि से लाभान्वित कृषकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं शाॅल व श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि मिलने से बालोद जिले के कृषक बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे हैं। जिले के किसानों ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे किसान हितैषी कदम और अन्नदाताओं का सम्मान बताया है। आज वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि मिलने से बालोद विकासखण्ड के ग्राम तरौद के कृषक श्री मोहन लाल ने राज्य शासन के इस निर्णय की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बकाया धान बोनस राशि प्रदान कर हम मेहनतकश किसानों का सम्मान करने का कार्य किया है। इसी तरह आज बकाया धान बोनस राशि मिलने से जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भँवरमरा के कृषक श्री डोमार सिंह साहू बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आज किसानों के खाते में राशि अंतरित करने से उनके जैसे अनेक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसी तरह जिले के कृषक श्री धरमसिंह, कचरूराम, भागवतराम एवं अन्य किसानों ने भी राज्य शासन के इस कदम की मुक्तकंठ से सराहना की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page