कोरगुड़ा में जुआ: बालोद जिले सहित चारामा तक के पहुंचे थे जुआरी, 9 गिरफ्तार

बालोद। बालोद पुलिस ने कोरगुड़ा नाली पार में जुआ खेल रहे 9 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोरगुडा नाली पार भाठा, के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय ने बताया टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो आरोपीगण मूलचंद मण्डावी पिता रामसिंह मण्डावी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम भर्रीटोला थाना चारामा , ईश्वर लाल यादव पिता पोषण लाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी नांहदा थाना गुरूर , अजय कुमार देवांगन पिता संतराम देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अण्डी थाना डो0 लोहारा , सफात खान पिता शरीफ खान उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बकलीटोला थाना डौ0 लोहारा, नीलकंठ रावटे पिता जोहरलाल रावटे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भरदा थाना डौ0 लोहारा , ललित पिस्दा पिता श्रवण पिस्दा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम रेंघई थाना बालोद, महेन्द्र चंद्राकर पिता अजमन चन्द्राकर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम रेंघई थाना बालोद , शंकरलाल देवांगन पिता मोतीलाल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोरगुडा थाना बालोद और कमेश ठाकुर पिता हल्लू राम ठाकुर उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम कोरगुडा थाना बालोद जिला बालोद
पकड़े गए। धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। जुआरियों से 52 पत्ती ताश, प्लास्टिक बोरी तथा नगदी 7100,00 रूपये मिले।

You cannot copy content of this page