नए साल से पहले अपनों से मिले चार बिछड़े, बालोद पुलिस का प्रयास लाया रंग
बालोद। बरसों से गुम चार लोग नए साल के पहले अपने घर पहुंच गए हैं।
यह अनूठी पहल हुई बालोद पुलिस के माध्यम से। जिन्होंने चार गुमशुदा को तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जिन्हें वे परिजन वर्षों से तलाश कर रहे थे।
अब वे उनके घर आ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ० जितेन्द्र यादव, अति० पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सुशील कुमार नायक के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना बालोद पुलिस के द्वारा नये साल से पहले गुम इंसान पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस परिपेक्ष्य में दिनांक अलग- अलग टीम बनाकर गुम इंसान पता तलाश अभियान चलाया गया। जिसके तहत थाना बालोद के गुम इंसान कमांक 51/2022 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 98/2023 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 104/2023 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 102/2023 के गुमशुदा नाबालिक को दस्तयाब कर गुमशुदा के परिजनों से मिलवाया गया। जो परिजन अपने परिवार के सदस्य से मिलकर खुश हुये। उक्त पता तलाश टीम में थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय् एवं थाना स्टाफ उप निरीक्षक राधा बोरकर, सहा० उप निरीक्षक इसरार अहमद खान, प्र०आर० भगवान सिंह ध्रुव, विरेन्द्र साहू, आर० भोपसिंह साहू, लवन राजपूत, मनीष राजपूत, विवेक धीर आदि की सराहनीय भूमिका रही।