गुम या चोरी हुए 18 मोबाइल ढूंढ निकाला बालोद पुलिस ने,, वास्तविक मालिक को किया सुपुर्द

बालोद। वर्तमान में सायबर पोर्टल सीईआईआर के माध्यम से बालोद कोतवाली पुलिस के द्वारा गुम मोबाईलो को खोजा जा रहा है । इसी क्रम में बालोद पुलिस ने डेढ़ लाख कीमती 18 मोबाइल ढूंढ निकाले। नये साल से पहले खोये मोबाईल पाकर लोग प्रसन्न हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद डॉ० जितेन्द्र यादव, अति० पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में सायबर जागरूकता व सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुल 18 नग गुम मोबाईल हेन्ड सेट को थाना बालोद के द्वारा प्राप्त आवेदन पर से पता तलाश दीगर राज्य, दीगर जिला से विभिन्न कम्पनी के हेन्ड सेट को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया गया। जो गुम मोबाईल प्राप्त होने पर आवेदनकर्ता ने बालोद पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गुम मोबाईल पता तलाश में आर० सुनील कुमार एवं भूपेश सिन्हा साहू, लवन राजपूत, मनीष राजपूत, विवेक धीर सराहनीय भूमिका रहा ।

You cannot copy content of this page