संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में गोडेला के 26 बच्चों ने बाजी मारी

बालोद। दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता मोहंदीपाट में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि कुंवरसिंह निषाद ,व कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमा देवांगन व संकुल समन्वयक श्री अमृत सोनी, कमल नारायण टंडन, परमेश्वर यदु के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मंच संचालन रमेश कुमार हिरवानी के द्वारा किया गया व खेल को खेल भावना‌ से खेलते हुए सभी बच्चों को विधायक जी के द्वारा आशीर्वाद दिया गया।

इसमें 14 प्राथमिक व 5 माध्यमिक शाला के बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। जिसमें माध्यमिक शाला गोडेला के 26 बच्चों ने अपनी जीत सुनिश्चित की व प्राथमिक शाला गोडेला के 5 बच्चों ने अपनी जीत सुनिश्चित की। माध्यमिक शाला गोडेला की बालिका तान्या मटियारा ने ब वर्ग‌ से चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर शाला का‌ नाम रोशन किया।

शाला परिवार की तरफ से सभी बच्चों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया गया। शाला प्रमुख रमेश कुमार हिरवानी, प्रतिभा त्रिपाठी, शोभाराम देवांगन, संतोष शर्मा, दोमनलाल ठाकुर,व सनत देशमुख के द्वारा बच्चों को इनाम वितरण किया गया जीत में सम्मिलित बच्चे हिमांचल, सेवन्त, देव , झागेन्द्र, तान्या, खुशी,वंदना, टिकेश्वर, तेजस्वी, लक्ष्य, कोमल पारसमणी,हिरेन्द्र, नयन,नीरज, मिताली, नागेश्वरी, चांदनी खुश्बू, मुस्कान, झरना‌ , सावित्री, पायल , डिम्पल, रुपाली,सिमरन‌ इन बच्चों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक शाला गोडेला से विजयी प्रतिभागी प्रीति, खुश्बू, कोमेन्द्र,लावण्या,व अंकुश बच्चों ने अपनी जीत सुनिश्चित की। सामूहिक खेल में बालिका कबड्डी प्रथम व रस्साखींच में बालक प्रथम. रहें। लोगों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page