एक कदम स्वच्छता की ओर देश, गंगा मैया मंदिर परिसर में चलाया भाजपा ग्रामीण मंडल ने स्वच्छता अभियान
बालोद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा स्वच्छता अभियान आज जीवन का उद्देश्य बनता हुआ साबित हुआ, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही कार्यकर्ता हुए सक्रिय चलाया स्वच्छता अभियान।
भाजपा ग्रामीण मंडल बालोद के नेतृत्व में बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गंगा मैया मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा पवन साहू ,जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेश यादव एवं मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू के साथ में लगभग 30-35 कार्यकर्ता आज गंगा मैया मंदिर प्रांगण मे स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक दुर्गानंद साहू मंडल के महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,चित्रसेन साहू सांसद प्रतिनिधि अशवन बारले,जनपद उपाध्यक्ष कल्याण साहू,महिला मोर्चा के मंडल महामंत्री मोहिनी देवांगन,सतानंद साहू,वरिष्ठ नेता पालक ठाकुर,दिनेश सिन्हा, खिलावन साहू,भोलाराम साहू, श्याम सुंदर साहू,रामेश्वर पटेल युवा मोर्चा के अध्यक्ष पार्थ साहू,सुरेश गोयल,के साथ में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त पवार एवं प्रदेश महामंत्री पवन साहू ने बताया कि मोदी जी का सपना है कि हर देश हर गली हर चौराहा प्रमुख स्थल हमेशा स्वच्छ रहे क्योंकि स्वच्छता में ही जीवन बेहतर होता है जहां गंदगी होगी वही बीमारी फैलेगी अतः मोदी जी ने जो स्वच्छता अभियान चलाया है आज पूरे देश ही नहीं वरन् विश्व भी इसका पालन करते हुए जहां पर गंदगी दिखे वहां पर स्वच्छता को लेकर के संदेश दिया जाता है । यह सब साकार हुआ है मोदी जी के साथ चलने का जो संकल्प हम सब ने लिया है वह आज मूर्त रूप दिखाई पड़ रहा है।