‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में वार्षिक साहित्यिक गतिविधि का आयोजन’’

गुण्डरदेही। शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में वार्षिक साहित्यिक गतिविधि का आयोजन किया गया।

द्वि-दिवसीय साहित्यिक गतिविधि में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। आयोजन के प्रथम दिवस में वाद-विवाद, निबंध, स्वरचित रचना एवं तात्कालिक भाषण का आयोजन किया गया।

छात्र-छात्राओं ‘‘सोशल मीडिया का निजी व सामाजिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव’’ विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये।

गतिविधि के दूसरे दिन रंगोली, पोस्टर, मेहंदी, तथा सलाद सज्जा प्रतियोगिता रखी गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं के कार्य की सराहना की तथा सफल संचालन के लिए महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page