विकसित भारत संकल्प यात्रा में हर पंचायत पर वॉलंटियर्स का होगा पंजीकरण
बालोद। जिले में 16 दिसंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान माय भारत पोर्टल से जुडकर युवा उद्यमिता व अनुभव आधारित प्रशिक्षण ले सकेंगे।
जिला युवा अधिकारी श्री नितिन कुमार शर्मा जी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को युवा कल्याण के लिए माय भारत पोर्टल की शुरूआत नए युवा विभाग की सुरचना के रूप में की गई है। माय भारत पोर्टल का उद्येश्य युवाओं को करियर, कौशल कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता और 21वी. सदी के अनुरूप प्रशिक्षण व प्रतिभागिता के पए अवसर के लिए डिजिटल व फिजिकल जरिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार करना है।
संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक पंचायत पर माय भारत वॉलंटियर्स का पंजीकरण भी किया जाएगा।युवा सशक्तिकरण के लिए शुरू किए गए माय भारत संगठन आगामी माह में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकृत सुवाओं को प्रशिक्षित मार्गदर्शकों से जोडेगा। इस पोर्टल के जरिए युवाओं को जिला व राष्ट्रीय स्तर पर युवा कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें विभिन्न कलात्मक व रचनात्मक गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर दिया जाएगा।पंजीकृत युवा ग्राम पुचायत स्तर पर अपना समूह या युवा क्लब बना सकते है। इसके जरिए वे स्वप्रेरणा से विकास व स्वंयसेवा के विभिन्न कार्यक्रम कर विकसित भारत की परिकल्पना की दिशा में योगदान दे सकते हैं। नितिन शर्मा जी ने बताया कि पोर्टल जमीनी स्तर पर हर युवा को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा, कॅरियर, कौशल प्रशिक्षण व व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान करेगा। उक्त पोर्टल युवाओं को कॉरपोरेट सेक्टर, ट्रेनिंग संस्थानों व अनुभवी मेंटर से जोडने की दिशा में सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म है।
यह कार्यक्रम बालोद स्थापित नेहरू युवा केन्द्र संगठन बालोद दुर्ग के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा, तथा खेल युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा सांकरा (जगन्नाथपुर) में आयोजित किए गए जहां बालोद के स्वयं सेवक वासुदेव, कमलेश वासनिक, तामेश्वर साहू, चिरंजीव सोनल, राहुल भूआर्य, खोगेश्वरी गेंद्रे, यामिनी कौमार्य, तथा सुरेश प्रसाद सांडिल्या साथ रहें।