केन्द्र सरकार की भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा जिला बालोद द्वारा कार्ययोजना बनी

बालोद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है ।इन योजनाओं के प्रति जागरुकता एवं जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार देशव्यापी विकसित भारत संकल्प आरंभ किया है। यात्रा सभी ग्राम पंचायत व शहरी निकाय मे चलेगा। यात्रा बालोद जिले में 16 दिसम्बर को प्रारंभ होगी। जो सभी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध ग्राम पंचायत एवं आम जनता को जानकारी दी जाएगी। वीडियो वेन के द्वारा चलचित्र दिखाए जाएंगे। योजनाओं का क्रियान्वयन गांव में होगा। जिसमें उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड ,घर-घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार की सारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसको लेकर बालोद जिले मे भाजपा संगठन द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार ने जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल संयोजक एवं भाजपा नेता प्रमोद जैन को बालोद जिले के लिए सहसंयोजक बनाया गया है। यात्रा के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर एवं जिले के नोडल अधिकारी सीहोर जिला पंचायत एवं अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। बालोद ब्लॉक के ग्राम सांकरा ज से यात्रा का शुभारंभ होगा। उक्त संबंध में जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार महामंत्री ,देवेंद्र जायसवाल भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन बैठक में उपस्थित रहे। सभी जिलों के ग्राम पंचायत में यह वीडियो वेन पहुंचेगी। एक दिन में 2 ग्राम पंचायत मे आयोजन होगा ।जहां सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रोड मैप तैयार किया है। जिसमें जिले के सभी नेता, सभी प्रमुख कार्यकर्ता अपने ग्राम पंचायत में अपने आसपास क्षेत्र में उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर केंद्र सरकार की योजनाएं एवं प्रधानमंत्री के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाते हुए आम जनता को इसका लाभ मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है, योजनाएं चालू है कि नहीं है इन सारी बातों को बताएंगे और उपस्थित रहकर गांव में योजनाओं को सफल बनाने की अपील की है। इस संबंध में जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने वर्चुअल बैठक लेकर सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है। उक्त वर्चुअल में प्रमोद जैन एवं देवेंद्र जायसवाल ने भी सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

You cannot copy content of this page