बालोद कॉलेज से टेकराम पटेल विश्वविद्यालय में देंगे भाषण की प्रस्तुति

बालोद। दुर्ग विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित युवा उत्सव 2023 -24 के अंतर्गत घनश्याम सिंह गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय बालोद की ओर से आयोजित युवा उत्सव में एम. ए के छात्र टेकराम पटेल 16 दिसम्बर को कल्याण कालेज भिलाई में तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रस्तुति देंगे।

प्रभारी प्राध्यापक नायक सर ने बताया विश्वविद्यालय के अनुसार हमने महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई।जिनमें से यह तात्कालिक भाषण भी था। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेकराम पटेल का था। वह हमारे महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए आगे अपनी प्रस्तुति देंगे। टेकराम पटेल पूर्व में भी आयोजित युवा भेंट मुलाकात में भी प्रस्तुति देकर बालोद महाविद्यालय सहित जिले का मान बढ़ाया था। साथ ही प्रभारी प्राचार्य खलखो सर सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किया।

You cannot copy content of this page