छत्तीसगढ़ में सुशासन का हो चुका सूर्योदय: राकेश यादव
बालोद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विष्णुदेव साय कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े फैसले किए हैं। कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख 12 हजार 743 गरीबों को आवास देने का फैसला लिया गया है। वहीं 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा। बेघर परिवारो को अपना पक्का घर देने वाले फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्योदय हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी की सभी गारंटियां पूर्ण होगी।किसानों, महिलाओं को दी गई गारंटी पर त्वरित गति से अमल होगा। जनता ने भाजपा पर विश्वास किया है। भाजपा की सरकार जनता के विश्वास की कसौटी पर खरी उतरेगी।