यादव समाज की सामाजिक समरसता यात्रा सरगुजा यात्रा यादव समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा : नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव
बालोद। यादव समाज के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में तीन दिवसीय सामाजिक समरसता यात्रा 16 दिसम्बर को राजधानी रायपुर यादव समाज राज मुख्यालय रायपुरा एवं दुर्ग बस स्टैंड से श्री गजेन्द्र यादव विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यात्रा का नेतृत्व परमानंद यादव (प्रदेश अध्यक्ष) , नरोत्तम यदु (प्रदेश महासचिव) द्वारा किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य यादव समाज को संगठित करना दूरस्थ अंचल में निवासरत स्वजातीय जनों से भेंट – मुलाकात, सामाजिक रीति-रिवाज व समाज के सार्वांगीण विकास पर चर्चा। समाज में भाई चारा ,सक्रीयता गतिशीलता बढ़ाने , परंपरागत व्यवसाय में आधूनिक तकनीकि का समावेश ,शिक्षा का प्रचार प्रसार ,राजनीति में यादव समाज की भूमिका कैसे बढ़े।यादवीय शौर्यता बढ़ाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।विगत वर्ष सामाजिक यात्रा राजनांदगांव से निकलकर पाटन रायपुर अभनपुर राजिम धमतरी,चारामा, भानुप्रतापपुर संबलपुर,करलखा, नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, में यादव समाज के लोगो से भेट मुलाकात कर समाज हित में चर्चा परिचर्चा किया गया है। यात्रा की सफलता को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष यात्रा को चार दिशा में एक दिन निकालने का निर्णय लिया गया है। यात्रा को चार रुट मे बांटा गया है। खैरागढ़ से गंडई ,धमधा बेमेतरा सीमगा भांटाटारा से कसडोल पहुंचेगी।वही दूसरी बस राजनांदगांव से निकलकर दुर्ग पाटन रायपुर पहुचेगी। तीसरी बस रायपुर से खरोरा पलारी कसडोल पहुचेगी।चौथी बस नया रापुर से राजिम से आरंग खरोरा कसडोल पहुंचेगी ।कसडोल में यादव समाज का यादवीय सम्मेलन होगा । सामाजिक विकास पर उद्बबोधन चर्चा परिचर्चा होगा। सामूहिक भोज पश्चात यात्रा सारंगढ़ पहुंचेगी जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा।यादव सम्मेलन में सारंगढ़ के आप पास से यादव जन पहुंचेंगे। सामाजिक परिचय स्वागत पश्चात यादव समाज का विकास पर विचार-विमर्श होगा। यात्रा आगे बढते हुए रायगढ़ पहुंचेगी । जयंत ठेठवार व यादव समाज द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। सामाजिक परिचय व यादवीय विकास उद्बबोधन पश्चात यादव समाज के कवियों द्वारा कवितापाठ किया जायेगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। जिससे यात्रा और मनोरंजक बने। यात्रा आगे बढते हुए। सुबह मैनपाट पहुंचेगी मैनपाट के सुंदर मनोरम दृश्यों का अवलोकन किया जायेगा। दोपहर भोजन पश्चात मैनपाट में देवनारायण यादव अध्यक्ष सरगुजा संभाग यादव समाज के नेतृत्व में सरगुजा संभाग यादवों द्वारा यात्रा का स्वागत समारोह व छत्तीसगढ़ में यादव उत्थान, यादव अधिकार, राजनीति में भूमिका पर विचार रखा जायेगा। यादव समाज छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग में द्वितीय स्थान रखता है। यादवों की सरलता का लाभ अन्य राजनीतिक दल उठाते आये है।उस पर चिंतन व यादव को जो अनदेखा करेगा यादव समाज अब स्वीकार नही करेगा।
सभा समाप्ति पश्चात यात्रा अंबिकापुर पहुचेगी। रात्रि कटघोरा पहुचेगी । बनगवां राज यादव समाज द्वारा यात्रा का भव्य गाजा बाजा के साथ स्वागत किया जायेगा। कटघोरा में यात्रा विश्राम करेगी ।व रात्रिकालिन यादवों के द्वारा संगीत संध्या भजन ,नाचा ,गमत का आगाज किया जायेगा।दोपहर खुंटा घाट बांध पहुंचेगी।भोजन पश्चात यात्रा रतनपुर पहुंचेंगी । बिलासपुर बरतोरी में यात्रा पहुचेगी दाऊ टुमेश यादव के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत होगा व यादव समाज के समस्त राज पदाधिकारियों व स्वजातीय जनों का संगम होगा।
परिचय विचार आमंत्रित किया जायेगा। छत्तीसगढ़ में यादव समाज की संगठनात्मक संरचना मजबूती सार्वांगिण विकास व लोकसभा निर्वाचन में यादव समाज की भूमिका पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवनिर्मित यादव समाज के विधायकों का व यादवीय गौरव का सम्मान किया जायेगा। यात्रा का समापन विदाई समारोह के साथ किया जायेगा। यात्रा के सफल आयोजन हेतु यात्रा समिति बनाकर दायित्व दिया गया है। सामाजिक समरसता सरगुजा यात्रा के लिए 180 लोगों ने पंजीयन करा लिया है।इस यात्रा में उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से स्वजातीय जन उपस्थित रहेंगे।
इस यात्रा के प्रभारी परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,हरिश यादव प्रदेश प्रभारी समलिया यादव प्रदेश महासचिव महासभा, यात्रा संयोजक नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,सह संयोजक पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष, बसंत यदु प्रदेश संगठन मंत्री , रामसिंह यादव संरक्षक सलाहकार,जोहत राम,शंकर यादव,प्रहलाद यादव,कोमल यदु , संतोष यदु,रामजीवन,हरिराम , नवीन यदु ,अशोक यादव,युगल मिथलेश,रविनारायण ,सतीश बी पी यदु , अजय यदु विजय , कुलेश्वर,पुनीत राम ,बलराम यशवंत ,रमेश यदु शिक्षक उधोराम यादव,ओम प्रकाश यादव,हीरा राम यादव,धर्मेन्द्र यदु , मनीराम यदु,नीतिश ललीत यदु बालोद जिला से बलदेव यादव,केशव यादव , उतम यादव, ओमप्रकाश, ताम्रध्वज यादव,सहित यात्रा में सामाजिक वरिष्ठ युवा साथी शामिल होंगे