जिला चिकित्सालय बालोद में 17 से 2 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन
बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी तथा मुख्य अस्पताल अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय बालोद में 17 से 2 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आम जनता, सामाजिक संस्थाओं, एवं जनप्रतिनिधीयों से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्त दान करनें अपील की गई है।