अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जय स्तंभ चौक को सैकड़ो दीयों से सजाया, भारत माता की आरती कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

बालोद। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने वीरों के बलिदानों के पश्चात मिली इस स्वर्णिम आजादी के पर्व को बहुत हर्ष और उल्लास से जय स्तंभ चौक को सैकड़ों दियों से सुसज्जित कर व दीपों की श्रृंखला से जय हिंद लिखकर वीर शहीदों के बलिदान का सम्मान करते हुए भारत मां के विशाल छायाचित्र की आरती करते हुए स्वतंत्रता की खुशी व्यक्त की। साथ ही संपूर्ण नगर वासियों को यह संदेश दिया कि जो आजादी हमें लाखों शहादत पश्चात मिली है उसको हम सभी सम्मानपूर्वक सहेज कर रखें। साथ ही देश में घट रहे अनेक अपराधों को रोकने के लिए एक सजक देशवासी के रूप में रहकर अपनी देशभक्ति से दूसरों को भी प्रेरित करें। देश की गरिमा को बढ़ाने में अपना योगदान दें।

इससे जैसे हमारे वीर सैनिक शरहद पर हमारे देश की रक्षा करते हैं। वैसे ही सजग रहकर हम सभी भी अपने समाज अपने आस-पड़ोस अपने परिवार के रक्षक बन सकते हैं।

You cannot copy content of this page