जनपद सीईओ पर कार्रवाई और रीपा की महिला समूह को न्याय दिलाने की मांग, सरपंच संघ ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात
बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के मार्री ग्राम पंचायत में रीपा में कार्यरत महिला समूह द्वारा रूपेश कुमार पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के विरुद्ध महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार एवं आर्थिक अनियमितता की शिकायत कलेक्टर बालोद एवं सरपंच संघ के पास किया गया था लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद अब तक किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं किया गया है। इससे महिला समूह और सरपंच संघ को प्रतीत हो रहा है कि सीईओ को अधिकारीगण द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कारण समूह की महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए इनके द्वारा प्रेषित आवेदन को सरपंच संघ डौण्डी लोहारा के अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन और संघ सचिव संतराम तारम एवं सरपंच संघ द्वारा राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन , अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र प्रेषित किया गया है।
साथ ही प्रदीप देवांगन प्रदेश अध्यक्ष देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ और महासचिव परस देवांगन, रायपुर राज देवांगन के सचिव रवि देवांगन और पुष्प लता बघेल सुदामा डेहरे के साथ कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा कार्यालय रायपुर में अरुण साहू प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ शासन से भेंट मुलाकात कर महिला समूह को न्याय के लिए पोषण लाल देवांगन अध्यक्ष सरपंच संघ द्वारा शिकायत पत्र देकर रूपेश कुमार पांडे का स्थानांतरण पश्चात जांच कर कार्रवाई किये जाने हेतु आवेदन दिया गया। इस दौरान समाज के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजनीतिक चर्चा भी की गई ।