बालोद। शेर बहादुर सिंह ठाकुर पिता श्री स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह ठाकुर ,माता गीत ठाकुर निवासी ग्राम व पोस्ट झलमला जिला (बालोद) को आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार दिया जाएगा ।शेर बहादुर बीजापुर के कुटरू में एसडीओपी के पद पर 2019 से 2021 तक तैनात रहे। जहां विभिन्न नक्सल विरोधी अभियान का सफल नेतृत्व किया। दिनांक 16 जनवरी 2021 में कुटरु और केतुलनार के मध्य जंगल में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में स्मॉल एक्शन टीम कमांडर साइबो कोआसी एनकाउंटर कर एक कुख्यात नक्सली को मार गिराया था। क्षेत्र में इस नक्सली कमांडर का काफी भय व्याप्त था ।पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद स्माल एक्शन टीम के ऊपर लगाम लग गया। शेर बहादुर के उक्त सफलता से ग्राम झलमला में खुशी का मौहाल है। इनके परिवार वालो के साथ शेर बहादुर को उनके दोस्त , गांव के लोगो के द्वारा फोन के माध्यम से बधाई दिया जा रहा है।
इनके भैया थान सिंह ठाकुर, रविबहादुर, मित्र आदित्य दुबे, चंद्रशेखर पटेल, योगेश, रितेश, तिलेश्वर, खिलेश, और अन्य लोगो के द्वारा बधाई दिया गया। वे वर्तमान में जशपुर में पदस्थ हैं। उक्त जिले में पदस्थ डीएसपी शेरबहादुर ठाकुर को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पुलिस पदक पोलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड के लिए चुना गया है।इनके अलावे छग प्रदेश में पुलिस वीरता पदक पाने वाले 34 अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों की सूची 14 अगस्त के जारी की गई है। शेरबहादुर सिंह ठाकुर डी. एस. पी. (2016 बैच)ग्राम-झलमला, तह व जिला बालोद (छ.ग.) के रहने वाले हैं। वे रायपुर में 12वीं तक पढ़े।
स्नातक बी.ए. के बाद पी.एस. सी. की तैयारी में लग गए और डीएसपी रैंक हासिल किया।