सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ में पालक बैठक का हुआ आयोजन

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ में सत्र का प्रथम पालक , संचालक समिति एवं आचार्यो की बैठक रविवार को संपन्न हुआ । उक्त बैठक का संचालन विद्यालय के अध्यक्ष कश्चित साहू के सानिध्य मे उनके उद्बोधन से प्रारम्भ हुआ । उक्त बैठक मे सत्र प्रारम्भ के एक माह बाद बच्चो की पढ़ाई मे हो रही दिक्क़तो के निवारण, उनके विकास पर पालको आचार्यो की सलाह सूझाव दोनो प्राप्त हुए। विद्यालय संचालन का आधार शुल्क के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। आरटीई की अप्राप्त राशि. प्रतिपूर्ति राशि एवं उससे जुड़ी विभिन्न समस्याओ की जानकारी दी गई । विद्यालय भवन निर्माण खेल परिसर बच्चो की सुरक्षा , पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु समस्त पालकों के माध्यम से ग्राम पंचायत को मांगपत्र संचालन समिति के माध्यम से देने और पंचायत से आग्रह करने का निर्णय लिया गया । उक्त बैठक मे कुवारी माता शिक्षण समिति के व्यवस्थापक देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, सह सचिव क्यामल साहू, सदस्य हेमा साहू कार्यालय प्रभारी कामिनी यदु एवं समस्त आचार्य दीदी, सहित 30 पालकों की उपस्थिति रही ।उक्त जानकारी प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी ने दी ।

You cannot copy content of this page