कुम्हारखान पंचायत में चोरी हुआ कंप्यूटर सेंटर, प्रिंटर, पुरूर थाने में शिकायत दर्ज

गुरूर। गुरुर ब्लॉक के पुरूर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत कुम्हारखान में पूरा कंप्यूटर सेट और प्रिंटर अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। मामले की शिकायत सचिव मोहिनी साहू ने पुरूर थाने में की है। ग्राम पंचायत कुम्हारखान में सचिव मोहिनी साहू ने बताया शुक्रवार 4 अगस्त को प्रातः 06.30 बजे मुझे ग्राम कुम्हारखान के पंच भागेश्वर साहू ने फोन कर बताया कि पंचायत भवन का सामने का दरवाजा का ताला टुटा हुआ है। बताने पर मै 7.00 बजे पंचायत भवन पहुंचकर अंदर प्रवेश कर देखा तो कम्प्युटर कक्ष में रखे एक नग एसर कंपनी का मानीटर कीमती 5000 रू, एक नग सीपीयू एच.पी. कंपनी कीमती 29000 रू, एक नग की बोर्ड 500 रूप्ये , एक नग माउस कीमती 300 रू, एक नग प्रिंटर एच.पी. कपंनी 10200 रूप्ये का सभी पुरानी इस्तेमाली कुल किमती 45000 रूपये का कम्प्युटर कक्ष में नहीं मिला , कोई अज्ञात चोर दिनांक 3 अगस्त एवं 04 अगस्त के दरम्यानी रात्रि पंचायत भवन का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर कम्प्युटर कक्ष से उक्त सामान चोरी कर ले गया है। घटना की जानकारी गांव के ग्राम सरपंच पति देवेन्द्र कुमार नेताम, ग्राम कोटवार घनश्याम दास मानिकपुरी, पंचायत चपरासी अजय मेश्राम को देकर साथ में थाना रिपोर्ट करने गई।

You cannot copy content of this page