बालोद। करबो मतदान अभियान में महिला कमांडो भी लोगों को जागरूक करने के लिए सजग हो गई है और गांव गांव में रैली निकालकर तथा व्यक्तिगत रूप से लोगों को मिलकर उन्हें आगामी चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित कर रहीं। इस अभियान के तहत रिसोर्स सेंटर गुंडरदेही में महिला कमांडो का प्रशिक्षण भी संपन्न हुआ। साथ ही रैली का आयोजन किया गया। पद्मश्री शमशाद बेगम ने कहा कि कमांडो के माध्यम से गांव-गांव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नाम जुड़वाने, सुधार करवाने और 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदान का अधिकार होने की बात बताते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव ने कहा कि बालोद जिला में शत-प्रतिशत मतदान हो सके, लोग अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष रूप से करें, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर गुंडरदेही की सीईओ दीप्ति मंडावी, नेता मैडम परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही आयोजन में चंद्रिका, लक्ष्मीप, केसर साहू अंजनी साहू रुक्मणी गिरजा सरोज मालती सुख बती पुष्पा साहू सहित अन्य गांव की महिला कमांडो मौजूद रहे। शत-प्रतिशत मतदान के लिए महिला कमांडो को शपथ भी दिलाया गया।