विधायक सिन्हा ने जारी किया हितग्राही कार्ड, रजिस्ट्रेशन करने से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ


बालोद। विधायक संगीता सिन्हा ने हितग्राही कार्ड की शुरुआत की। उन्होंने हितग्राही कार्ड के रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि आज बघेल सरकार में आत्महत्या के आंकड़े शून्य हैं। भूपेश है तो भरोसा है थीम पर हितग्राही कार्ड की शुरुआत की गई। इस दौरान वे हितग्राही कार्ड लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बालोद शहर के सड़कों पर उतरीं। उन्होंने छोटे-छोटे व्यवसायियों और आम जनता से चर्चा कर उन्हें हितग्राही कार्ड दिया। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि इस कार्ड में रजिस्ट्रेशन करने से योजनाओं के लाभ मिलेंगे और यदि कोई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो संगठन के माध्यम से उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

उन्होंने हाथों में हितग्राही पंजीकरण फार्म भी रखा हुआ था। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी , युवा जिला अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े , विधानसभा अध्यक्ष सन्दीप साहू ,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव ,शहर अध्यक्ष साजन पटेल ,पार्षद चमेली साहू ,धनेश्वरी ठाकुर ,बंटी शर्मा ,अंचल साहू ,शम्भू साहू भी मौजूद रहे।
