बालोद पुलिस ने फिर की कार्रवाई: एक सटोरिया और तीन आबकारी एक्ट के आरोपी गिरफ्तार

बालोद। अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने एवं जुआ सट्टा में रोक लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रवि शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया है।जिसके तारतम्य में जुर्म जरायम पता साजी हेतु टाउन / देहात रवाना हुआ था । तभी सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बनगांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने व अन्य गांव में आम जगह में शराब के नशे में मदहोश होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेहीयों का नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम इस तरह बताए। 01. हुमन लाल भारतद्वाज पिता नोहर लाल उम्र 41 साल सा बनगांव थाना व जिला बालोद, जिसके कब्जे से एक सट्टा पट्टी व डाटपेन एवं नगदी रकम 1920 रू बरामद कर अप.क 344/22 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 कायम किया गया है। 02. ओमकार खैरवार पिता प्यारे लाल उम्र 22 साल सा. सेमरकोना थाना व जिला बालोद कर अप.क्र 346 / 22 धारा 36 (च ) ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

  1. भागीरथी पिता झाडू राम खैरवार उम्र 35 साल ग्राम सेम्हरकोना थाना व जिला बालोद अप.क्र 348/22 धारा 36 (च ) ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
  2. शिव कुमार निर्मलकर पिता घनश्याम उम्र 42 साल ग्राम पीपरछेड़ी थाना व जिला बालोद कर अप.क्र 347/22 धारा 36 (च ) (1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। आरोपी हुमन लाल भारतद्वाज नये जुआ / सट्टा के तहत धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 के तहत न्यायिक रिमाण्ड तैयार किया गया।

You cannot copy content of this page