Thu. Sep 19th, 2024

शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा में हुआ छात्र संघ चुनाव

बालोद। वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा में छात्र परिषद का गठन अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण तथा छात्र संघ प्रभारी डॉक्टर बी. एल.साहसी व्याख्याता के निर्देशन में सभागार संपन्न हुआ। छात्र संघ चुनाव कराने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है, उक्त चुनाव को संपन्न कराने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों का गठन किया गया था। जिनमें पीठासीन अधिकारी के पद पर वाय. एस. मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता, अधिकारी क्रमांक 1 के रूप में जे.पी .बांधव व्याख्याता ,अधिकारी क्रमांक 2 के रूप में हेमेंद्र साहू व्याख्याता ,अधिकारी क्रमांक 3के रुप में त्रिजला ठाकुर तथा अधिकारी क़ 4 के रूप में श्रवण यादव थे।

मतदान के प्रति छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला और वे कतार बद्ध होकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मतदान 2 घंटे तक चला। तत्पश्चात मरकाम सर पीठासीन अधिकारी के नेतृत्व में छटनी कार्य प्रारंभ हुआ और उसके बाद प्राचार्य द्वारा परिणाम की घोषणा की गई और जिसके अनुसार शाला नायक के पद पर कुमारी यशस्वी शर्मा कक्षा दसवीं, शाला उपनायक के पद पर खोम लाल नवमी विजयी रहे। छात्रा-प्रतिनिधि के रूप में कुमारी मलिता दसवीं ,कुमारी डिलेश्वरी दसवीं, कीड़ा सचिव के रूप में कुमारी पायल दसवीं, कीड़ा उप सचिव के रूप में कुमारी दामिनी नवमी ,अनुशासन सचिव के रूप में कुमारी चंद्रमुखी दसवीं, अनुशासन उपसचिव मनीष कुमार नवमी, बागवानी सचिव के रूप में कुमारी मोनिका दसवीं , उप बागवानी सचिव देवेश कुमार नवमी, स्वास्थ्य सचिव तामेश्वर कुमार दसवीं, स्वास्थ्य उप सचिव कुमारी गोमती नवमी, सांस्कृतिक सचिव कुमारी पूजा दसवीं, सांस्कृतिक उपसचिव कुमारी काजल नवमी, स्वच्छता सचिव कुमारी काजल दसवीं, स्वच्छता उप सचिव कुमारी लखीना नवमी, इसीप्रकार कक्षा नायक के पद पर जितेन्द्र कुमार दसवी,उप कक्षा नायक के पद पर कुमारी नीता,कक्षा नायक नवमी हिमांशु तारम ,उप कक्षा नायक कुमारी चांदनी विजयी रहे। अंत में प्राचार्य ने कहा कि मैं -विजयी छात्र छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम का संचालन डॉ . साहसी ने किया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page