Thu. Sep 19th, 2024

अगासदिया प्रेमचंद सम्मान एवं मधुर साहित्य स्थापना दिवस समारोह 28 जुलाई को

बालोद। जिले की साहित्यिक संस्था मधुर साहित्य परिषद जिला बालोद का 22 वॉं स्थापना 28 जुलाई को तांदुला जलाशय विश्राम गृह आदमाबाद में दोपहर 12:00 बजे से मनाया जाएगा। सम्मान की कड़ी में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था अगासदिया प्रेमचंद सम्मान 2023 वरिष्ठ साहित्यकार श्री भावसिंह हिरवानी गुरुर को एवं मधुर साहित्य सम्मान 2023 सुश्री राजकुमारी कांगे बघमार को प्रदत्त किया जाएगा। विचार गोष्ठी का विषय रहेगा “प्रेमचंद साहित्य का वर्तमान युग में प्रभाव”
इस समारोह के मुख्य वक्ता डॉ परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार भिलाई, मुख्य अतिथि राजमाता फूलों देवी कांगे कंगला मांझी धाम बाघमार रहेंगे। अध्यक्षता करेंगे श्री बी एल ठाकुर पूर्व आई ए एस । विशेष अतिथि के रुप में गजेंद्र झा राजनांदगांव, सीताराम साहू श्याम पैरी, कौशल कुमार वर्मा एस डी ओ जल संसाधन, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम बालोद, केशव राम साहू गुंडरदेही, देव जोशी गुलाब संबलपुर ,डी आर गजेंद्र गुरुर, जयकांत पटेल पारागांव, अमित दुबे दल्ली राजहरा उपस्थित रहेंगे । सहयोगी संगठन जनवादी लेखक संघ जिला बालोद एवं सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था अगासदिया भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उपस्थित कवियों द्वारा काव्यपाठ किया जायेगा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page