दुबचेरा में ग्रामीणों का धावा बोल, पकड़ा कोचिया और शराब सप्लायर, 60 पव्वा बरामद
बालोद। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबचेरा के ग्रामीणों ने गांव के एक शराब कोचिया सूखित राम गायकवाड को रंगे हाथ पकड़ लिया। सप्लाई करने वाले अशरफ खान नाम के व्यक्ति को भी पकड़ा ।जो लोहारा से आया हुआ था। लगातार शिकायत थी कि सुखित गायकवाड लंबे समय से शराब बेच रहा है। अब तक पुलिस पकड़ में नहीं आया। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने स्वयं से बीड़ा उठाया और कोचिया को ताक पर रखा। जैसे ही मालूम हुआ कि एक सप्लायर के जरिए उसने घर पर शराब लाकर छिपा कर रखे हैं। तो ग्रामीणों ने वहां धावा बोल दिया और शराब बरामद किया। फिर मामले की जानकारी लोहारा पुलिस को दी। पुलिस ने 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।