सोरम भटगांव से मरकाटोला में शादी में जा रहे साहू परिवार के 10 लोगों की मौत, ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, मौके पर सभी ने दम तोड़ा, एक की हालत गंभीर
बालोद/ धमतरी/ गुरूर। बालोद जिला के पुरूर थाना क्षेत्र में जगतरा और सोहतरा के बीच बीती रात को सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई सभी सोरम भटगांव, थाना रुद्री, जिला धमतरी क्षेत्र के साहू परिवार के रहने वाले थे जो कि कांकेर जिले के मरकाटोला गांव में एक साहू परिवार के शादी में ही शामिल होने के लिए जा रहे थे। सभी बोलेरो में सवार थे। जिन्हें कांकेर की ओर से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर बोलेरो पूरी तरह पिचक गई जिसमें सवार 10 लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे।
वही एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें रायपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना बीती रात 9:30 बजे की है। सभी मौके पर अंधेरे में मरे पड़े हुए थे। जब कुछ राहगीर यहां से गुजरे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लगातार नेशनल हाईवे सहित जिले के मुख्य मार्ग में हादसे हो रहे हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के बावजूद हादसे नहीं थम रहे हैं।
इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके दुख जताया। वहीं जिले में इस तरह की बड़ी घटना से शोक का माहौल है ।
सभी मृतकों के शव को गुरूर शव घर में देर रात को भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम आज होगा। मृतकों का नाम अभी सामने नहीं आ पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। अब तक की जांच अनुसार धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरम गांव का साहू परिवार मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। ये बुधवार रात को करीब 9.30 बजे के आस-पास नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। मौके पर ही एक बच्ची, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई।