मंत्री अनिला भेड़िया का राणाखुज्जी में हुआ आगमन, सेवादल के लोगों ने किया स्वागत सम्मान
बालोद। महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री अनिला भेड़िया का आगमन राणाखुज्जी के मंदिर में हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव सेवादल यंग ब्रिगेड मोहम्मद हसरुद्दीन हसन ने उनका स्वागत सम्मान किया। उन्होंने मंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लगातार महिला एवं बाल विकास विभाग की सक्रियता से छत्तीसगढ़ में बाल विवाह के प्रति जागरूकता आई है। बाल विवाह नहीं हो रहे हैं। हसन के द्वारा मंत्री के इस सफलता के लिए आभार व्यक्त किया गया। बच्चों और महिलाओं के हित में लगातार सरकार योजनाएं बना रही है। जिसमें मंत्री अनिला भेड़िया का अहम योगदान है। महिलाओं और बच्चों के प्रति लगातार सरकार जागरूकता से भरी कदम उठा रही है।