बालोद के कला केंद्र में होगा जिला स्तरीय एक दिवसीय छत्तीसगढ़ी भाषा प्रशिक्षण का आयोजन
बालोद। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सौजन्य से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा के संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तरीय एक दिवसीय छत्तीसगढ़ी भाषा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के बालोद जिला समन्वयक डॉ.अशोक आकाश द्वारा जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव से भेंट कर आयोग के आयोजन से अवगत कराते प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा का सविस्तार विवरण रखकर विभिन्न विभाग से अधिकारी कर्मचारियों की सुचि संप्रेषित करने का निवेदन किया गया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने त्वरित सुचि संप्रेषित करने का आदेश जारी करके आयोग के वृहद आयोजन में बड़ा सहयोग किया। डिप्टी कलेक्टर जन सम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी स्थल दिनॉंक का निर्धारण कर विभिन्न विभागों से 100 अधिकारी कर्मचारियों की सूची के साथ कला केन्द्र बालोद में कार्यक्रम संचालन पर सहमति बनी। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ.अनिल भतपहरी, छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्य विशेषज्ञों की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालोद जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा होंगे। अध्यक्षता राजभाषा आयोग सचिव डॉ.अनिल भतपहरी करेंगे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी भाषा के उन्नयन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। विभिन्न जिलों में अधिकारी कर्मचारियों को मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में जन संवाद हेतु प्रेरित कर छत्तीसगढ़ी भाषागत बारीकियों से अवगत कराया जायेगा। इस हेतु छत्तीसगढ़ी साहित्य एवं व्याकरण संबंधित पुस्तक प्रशिक्षणार्थी अधिकारी कर्मचारियों को उपलब्ध कराये जाएंगे। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान बालोद जिला के वरिष्ठ साहित्यकार, सह समन्वयक भरत बुलंदी, जनवादी लेखक संघ जिला बालोद के सचिव लव कुमार सिंह एवं डिगेन्द्र साहू उपस्थित रहे।