सिलेण्डर में अनाधिकृत रूप से रिफलिंग किये जाने की शिकायत पर हुईं कार्रवाई, 10 नग भरा सिलेंडर जब्त
बालोद।
जिला मुख्यालय बालोद में आज सिलेण्डर में अनाधिकृत रूप से रिफलिंग किये जाने की शिकायत पर खाद्य एवं राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जामा मजिस्द बालोद के पास एक मकान में भरे सिलेण्डरों को अन्य सिलेण्डर में रिफलिंग किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी । प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग का संयुक्त टीम जिसमें सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती श्रद्धा दिल्लीवार, सुश्री हेमा नाग, खाद्य निरीक्षक कल्याणी मरकाम, दीपक धनकर, एकान्त वर्मा एवं राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक रमेश शर्मा के द्वारा जांच के दौरान रियाज चौहान, मरारपारा, जामा मस्जिद बालोद के निजी मकान में इण्डेन गैस कंपनी का कुल 16 नग घरेलू सिलेंण्डर (14.2 किग्रा.) पाया गया, इसके अतिरिक्त 12 गैस कॉर्ड जो कि अन्य व्यक्तियों का था, पाया गया ।
जांच में पाया गया कि उनके परिवार में कुल 05 गैस कार्ड के सांथ 6 नग भरा सिलेण्डर रियाज चौहान का होना पाया गया। जांच के दौरान शेष 10 नग पूर्ण भरा घरेलू सिलेण्डर एवं 12 नग गैस कॉर्ड अन्य व्यक्तियों का रखा हुआ जिसे द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई एवं संबंधित के विरुद्ध प्रकरण बनाया गया । जप्त किया गया 10 नग पूर्ण भरा हुआ घरेलू सिलेण्डर गोविंद इण्डेन गैस एजेंसी बालोद की सुपुर्दगी में दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।