कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क करकाभाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बालोद ।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज बालोद विकासखंड के ग्राम करकाभाट में स्थापित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कार्य कर रहे ग्रामीणों से बातचीत कर गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार किए जा रहे कूलर और आलमारी का भी अवलोकन किया और कारीगरों से तैयार किए जा रहे उत्पादों के लागत, विक्रय के संबंध में जानकारी ली। स्वसहायता समूह के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र कुमार ने बताया की उनके समूह में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य सहित कुल 11 लोग कार्यरत है। स्वसहायता समूह के सदस्यों को आलमारी, कूलर निर्माण हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंने बताया की अबतक 42 आलमारी बन कर तैयार है इसके अलावा वर्तमान में 10 आलमारी का ऑर्डर भी मिल चुका है। कलेक्टर श्री शर्मा ने समूह के सदस्यों को आलमारी एवं कूलर निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीतांबर यादव को ग्रामीण औद्योगिक पार्क करकाभाट परिसर में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम शीतल बंसल, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page