कलेक्टर ने जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का किया निरीक्षण निर्माणाधीन कार्य को निर्धारित समय-सीमा मेें पूरा करने के दिए निर्देश

बालोद ।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 930 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद सहित दल्लीराजहरा मार्ग पर ग्राम दानीटोला और गुजरा के समीप निमार्णाधीन कार्यों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित संबंधितों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को बालोद शहरी क्षेत्र के चैड़ीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा शहरी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल-पुलियों के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण कार्य में विद्युत पोल एवं पेयजल लाईन को यथाशीघ्र विस्थापित करने के भी निर्देश दिए। श्री शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ने वाले दानीटोला घाट को काटकर सीधे मार्ग निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा कराने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को झलमला से लेकर शेरपार तक राष्ट्रीय राजमार्ग में डामरीकरण के कार्य को वर्षाऋतु के पूर्व पूरा करने निर्देश भी दिए।

You cannot copy content of this page