जैन श्री संघ बालोद एवं साधुमार्गी जैन संघ बालोद का अनूठा आयोजन, 21 लोगों ने किया रक्तदान

बालोद। अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के 2622 वा जन्म कल्याणक महोत्सव एवं आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म सा के 71 वा जन्मदिवस के अवसर पर जैन श्री संघ बालोद एवं साधुमार्गी जैन संघ बालोद द्वारा एक दिवसीय रक्त दान शिविर
का आयोजन गुरुवार को सुबह 10 बजे से महावीर भवन बालोद में किया गया।

जिसमे 21लोगो ने अपना बहुमूल्य रक्त का दान कर मानव सेवा हेतु स्वर्णिम योगदान दिए।जिला चिकित्सालय से सिविल सर्जन डॉ श्री माली जी एवं डॉ अजय साहू पैथोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम के नेतृत्व में यह रक्तदान शिविर महावीर भवन में लगाया गया था। जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव मोहन नाहटा की उपस्थिति में यह शिविर जैन श्री संघ बालोद के अंतर्गत श्री साधुमार्गी जैन संघ, समता महिला समिति एवं समता युवा संघ के सदस्यो के सामूहिक प्रयास से सानंद संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. प्रदीप जैन मोहन नाहटा देवीचंद चोपड़ा राजेश टाटिया सोहन नाहटा मदन लाल बाफना हरीश सांखला सोहन श्रीश्री माल, बालचंद नाहटा देवीचंद गोलछा सुनील ललवानी श्रेणिक नाहर एवं जैन श्री संघ बालोद के अन्य सदस्यो की उपस्थिति विशेष रूप से रही। समता महिला मंडल की अध्यक्षा ममता नाहटा एवं उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान संपूर्ण कार्यक्रम में रहा।

You cannot copy content of this page