ओबीसी समाज का अपमान नहीं सहेंगे माफी मांगे राहुल गांधी :- संध्या अजेंद्र साहू
राहुल गांधी की संसद में सदस्यता खत्म होना कांग्रेस पार्टी के लिए शर्मनाक
गुरुर। भारत देश में देश विरोधी शब्दों का वक्तव्य देना बार-बार संसद भवन में अमानवीय व्यवहार करना महंगा पड़ा राहुल गांधी जी के लिए यह निर्णय बहुत पहले हो जाना था क्योंकि उन्होंने लोकसभा में बार-बार देश के प्रधानमंत्री सम्मानीय नरेंद्र मोदी जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कई बार नजर आते हैं क्या राजनीति इतनी गिर गई की अभद्र शब्दों को संसद भवन पर भी लगाम नही लगाया जा सकता पर भारत देश के प्रधानमंत्री ने संसद भवन को स्वर्ग भवन बनाने का एक प्रयास आज करके दिखाया है और भारत देश की बात तो छोड़ो विदेश में भी भारत की न्याय व्यवस्था पर बेबुनियाद सवाल और विद्रोह की भाषा का बयानबाजी करते रहे हैं जो कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को महंगा पड़ा है इसका मुख्य कारण क्योकि मोदी जी ओबीसी समाज से आते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की पुरानी परंपरा है कि ओबीसी समाज को विभाजित कर उन्हें आपस में लड़ाई कराना उनकी पार्टी की विचारधारा रही है और उन लोगों के बीच में राज करना इस पार्टी की नीति है एक तरफ तो या भारत छोड़ो आंदोलन के माध्यम से दिखावा करती है जो दूसरी तरफ उसी भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सोच रही थी संसद भवन में जब देश के सभी सांसद ने राहुल गांधी जी को माफी मांगने की मांग रखी तो अवश्य माफी मांग लेना था आज यह दिन नहीं देखना पड़ता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को यह बदलता भारत है जो कानून व्यवस्था में सशक्त और आर्थिक स्थिति में मजबूत मोदी जी का नया भारत है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाला भारत और जय हिंद