पंचायत सचिव की हड़ताल को हुए चार दिन, प्रभावित होने लगे ये काम ?
बालोद। छत्तीसगढ़ के समस्त पंचायत सचिव जो कि 29 विभाग के जैसे पंचायत विभाग, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, राजस्व, स्वास्थ, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य, वन, सिचाई, शिक्षा, सांख्यकी, गौण खनिज, सहकारिता, खाद्य, चुनाव आयोग, ग्रामीण यांत्रिकी, मनरेगा, विद्युत, श्रम विभाग ऐसे कई विभाग के कार्यो को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुवे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करते हैं। पंचायत सचिव सुबह से शाम तक पंचायत के कार्यो के निर्वहन में लगे रहते हैं। उसके बाद भी पंचायत सचिव अल्पवेतन में कार्य करने के लिए मजबूर हैं। तिलक साहू ब्लाक अध्यक्ष एवं श्री नरेन्द्र भारद्वज ने बताया कि सचिव के हड़ताल में चले जाने से शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बाड़ी , रीपा के कार्यो के अतिरिक्त आय, जाती निवास, जन्म-मृत्यु इत्यादि के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आज चतुर्थ दिवस कृष्ण कांत पवार जिला भाजपा अध्यक्ष बालोद, दीपा साहू अध्यक्ष महिला मोर्चा, कृतिका सदानंद साहू जिला पंचायत सदस्य बालोद, लीला लाले शर्मा जिला महामंत्री भाजपा बालोद, खिलेश्वरी साहू प्रदेश कार्य समिति भाजपा बालोद, रश्मि साहू जिला महिला महामंत्री भाजपा बालोद ने पंचायत सचिव के हड़ताली पंडाल में उपस्थिति प्रदान कर सचिव संघ के एक सुत्रीय मांग पंचायत सचिव शासकीयकरण को जायज मानते हुए शासन से यथाशीघ्र पूरा करने अपील किये।